शराब के साथ भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, शराबी लोग इसे जरुर पढ़ें



सबसे पहले हमारा सलाह है कि शराब न पीएं. यह शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक होता है, जो आपके शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देता है. आजकल तो शराब पीना आम बात हो गया है. इसकी लत नवयुवकों से लेकर वृद्धों तक चढ़ी हुई है. नवयुवतियां भी शराब पीने से अछूते नहीं हैं, वे लोग भी बड़े इत्मिनान से शराब का मजा लेते हैं.

सभी शराबी शराब पीने के बाद कुछ खाना पसंद करते हैं ताकि उन्हें उल्टी न हो जाए. लेकिन शराब पीने के बाद क्या खाएं इस चीज का उन्हें जानकारी नहीं होती और वह कुछ भी चीज खा लेता है. ऐसे करने से कभी-कभी वह रिएक्शन कर देता है. यहाँ हम शराब पीने के बाद क्या खाएं इस बारे में बताने वाले हैं.
1. दूध से बनी पदार्थ -
दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है लेकिन यह देर से पचने वाली पदार्थ है. जैसा कि आप जानते ही होंगे कि शराब पीने के बाद उन्हें पचाना बेहद जरूरी होता है, वरना नशा काफी बढ़ जाता है. यदि आप शराब पीने के बाद दूध पीते हैं या दूध से बनी कोई पदार्थ खाते हैं तो उन्हें पचा पाने में बहुत मुश्किल होगी.
2. सोडा या कोल्डड्रिंक -
शराब पीते ही शरीर में पानी की कमी होने लगती है और सोडा अथवा कोल्डड्रिंक जैसी चीजें शरीर के पानी को सुखा देता है. ऐसे में जहाँ हमें पानी की जरूरत है वहां शराब के साथ सोडा न लें. आप चाहें तो इसमें बर्फ मिला सकते हैं या फिर नीम्बू चूस सकते हैं.
आपको बता दें कि यहाँ हम शराब पीने को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं बल्कि शराबियों के सेहत को ध्यान में रखकर टिप्स बताएं हैं. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें, शेयर करें और हमें फॉलो भी करें.

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.