अगर पूजा करते वक्त आपके साथ भी ऐसा होता है तो दिव्य शक्तियां आपके साथ हैं
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि पूजा पाठ करते समय अगर आपको ऐसे संकेत मिल रहे हैं तो आपके पास दिव्य शक्तियां है या दिव्य शक्तियों का आपके ऊपर हाथ है। जब हम पूजा-पाठ करते हैं तो एक विशेष प्रकार की वाइब्रेशन हमारे चारो ओर इर्द-गिर्द घेरा बना लेती है और इसकी वजह से हम परमात्मा से जुड़ जाते हैं लेकिन यह तभी होता है जब हम सच्चे दिल से पूजा पाठ करते हैं । यह हम परमात्मा से प्रार्थना कर रहे होते हैं हमें एक विशेष प्रकार का संकेत मिलता है आइए जानते हैं उसके बारे में।
दोस्तों अगर पूजा पाठ करते समय आपके द्वारा जलाया गया ज्योत जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए या ऊपर की तरफ उठता है ,अगरबत्ती से निकला धुआं अगर परमात्मा की सूरत की तरफ जाए या उसे ओम या किसी प्रकार की आकृति बनी या आपके द्वारा फूल यह सुगंधित अगरबत्ती जलाने से पहले ही अच्छी खुशबू घर में आने लगे तो इसका अर्थ है कि दिव्य शक्तियों का हाथ आपके सर पर है और वह आपको कुछ संदेश देना चाह रही हैं।
घर में अगर आरति या पूजा करते समय घंटियों की आवाज सुनाई दे या पूजा करते समय आपके घर में कोई आगंतुक मेहमान ,ब्राह्मण या कोई भिखारी आ जाए तो आपको यह परमात्मा का संकेत मांनना चाहिए और उसे कभी भी खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। दोस्तों वैसे तो अगर आपके घर में कोई भी आगंतुक आए तो उसे विशेष प्रकार की सम्मान के साथ घर से विदा करना चाहिए लेकिन पूजा करते समय आया हुआ मेहमान परमात्मा का रूप किया उसका कोई संदेश वाहक हो सकता है इसलिए उसे कभी तिरस्कृत ना करें।
अगर परमात्मा की मूर्ति पर चढ़ाया हुआ फूल पूजा करते समय आपकी तरह गिरता है तो इसका अर्थ है परमात्मा आपकी इच्छा जरुर पूरी करेंगे और परमात्मा का आशीर्वाद आप के ऊपर बना हुआ है ।आप सही दिशा में बढ़ रहे हैं और आपको उसी दिशा में निरंतर प्रयासरत होना चाहिए।
पूजा पाठ करते समय अगर आप को कोई उपहार या धन देने आए तो आपको समझ लेना चाहिए कि परमात्मा की आपके ऊपर विशेष कृपा है और वह आपको अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। आपके संकट के दिन दूर होने वाले हैं और आपके अच्छे दिन आने वाले हैं।
No comments: