कही आपके घर में तो आत्माएं नहीं रहती, ऐसे पता करे



क्या आप जानते है कु कुछ बातें ऐसी भी होती है जिसके बारे में आपको कभी भी पता नहीं चलता है, इन्ही बातों में से एक है की हमारे घर के अंदर भूत-प्रेत तो नहीं है इसके बारे में पता करना. पर आज हम आपको यहाँ पर कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में जानकर आप भी आसनी से पता लगा सकते है की आपके घर में भूत-प्रेत है की नहीं.

यदि परिवार के लोगो को में से किसी को सर्प या फिर कोई मृतक व्यक्ति आदि दिखाई दे तो समज जाना चाहिए की आपका मकान में कही ना कही भूत बाधा से ग्रस्त है.

यदि आपके परिवार में से किसी की जन्म कुंडली का अध्ययन किया जाए और उसमे सभी लक्षण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देखे तो आपके घर पर पितृदोष या फिर पितृशाप लगा हुआ हो सकता है.

यदि घर में कोई मूल नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, व्यतिपात योग या फिर अमावस्या या फिर किसी का जन्म या मृत्यु 
पंचक में हो तो भी घर पर भूतों का साया मंडराता रहता है.
यदि घर के किसी व्यक्ति का दाह संस्कार विधिवत नहीं किया गया हो या फिर किसी की अकाल मृत्यु या 

आत्महत्या की हो ऐसे लोगो की अतृप्त आत्मा प्रेत यो*नी में जाकर आपके घर पर मंडरा सकती है.
किसी की मृत्यु अपने परिवार की धन-संपत्ति हड़प लेने के कारण या फिर कीसी मित्र या परिजन की मृत्यु कपटपूर्ण व्यवहार के कारण हुई हो तो ऐसे लोगो की आत्मा भी घर पर मंडरा सकती है.

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.