किन्नर पैसा मांगे तो कहना है बस इतना और बदल जाएगी आपकी किस्मत
जब भी कोई त्योहार या अन्य कोई खुशी का माहौल होने पर हमारी खुशियों में नाचने-गाने के लिए उन खुशियों को और अधिक बढाने के लिये अक्सर किन्नर मेहमान बनकर हमारे घर आ जाते है.और बदले में ज्यादा कुछ नहीं बस कुछ पैसों की मांग करते है.और वो हमें ढेरों दुआएं देकर चले जाते है.ऐसा माना जाता है कि अगर ये किसी के घर में आकर अपने हाथ से पैसे दे देती है तो वो बहुत शुभ माना जाता है.
दरअसल ये कहा जाता है कि अगर किन्नर की दुआ किसी को लग जाये तो उसकी किस्मत बदल जाती है.और उसका जीवन खुशियों से भर जाता है.और अगर उनकी बददुआ या श्राप किसी को लग जाये तो
वो बर्बाद हो जाता है.जब भी आपके घर किन्नर आ जाये उनकी मेहमान नवाज़ी कीजिये उनसे आशीर्वाद लीजिये.और जब वो आपसे पैसे मांगे तो उन्हें बस ये जादुई शब्द बोल देवें "आपका आगमन हमारे घर की खुशियों का संकेत है ईश्वर आपको फिर से जल्दी हमारे घर भेजें"
बस इतना सा बोलने मात्र से ही वो बहुत खुश हो जाएगी और सच्चे मन से आपको दुवाएँ देकर जायेगी. जैसा कि आपको मालूम किन्नर घरों में हमारी खुशियों को सांझा करने को आते है.तो कोशिश करना चाहिए कि वो हमारे घर से नाराज होकर नहीं बल्कि खुश होकर जायें.जिससे उनकी आशीर्वाद आपको मिल जाये और आपकी घर की खुशियां दिन दोगुनी और रात चौगुनी बढ़ती जाए
No comments: