प्यार में धोखा मिले तो ये करना चाहिए
जब कोई किसी से बहुत प्यार करता है और बदले में उसे धोखा मिलता है तो जिंदगी बेमतलब लगने लगती है. किन्तु दोस्तों ऐसा नहीं है. इससे जिंदगी समाप्त नहीं हो जाती और ना ही जीवन में कोई भी ठहराव आना चाहिए. जिस किसी को भी प्यार में धोखा मिला है, उनको फिर से अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करनी चाहिए. इसके लिए मैंने नीचे कुछ टिप्स दिए हैं, उनको जरूर फॉलो करना होगा.
पहली टिप्स - भूल जायें. आपको जिसने भी धोखा दिया है, उसे आप भी भूल जायें, जिससे आपकी जिंदगी में कोई और एंट्री ले सके.
दूसरी टिप्स - खुद को बिजी यानि व्यस्त रखें. इससे आपको बुरी यादें याद करने का समय ही नहीं मिलेगा.
तीसरी टिप्स - अपनी हॉबी में मन लगायें. अपनी हॉबी में खुद को लगा देने से आपको खुशी मिलेगी और आप बुरी बातें भूल जायेंगे.
चौथी टिप्स - खुद को मजबूत बनायें. अपने आपको कमजोर ना समझें, नहीं तो आप रो-रोकर ही मर जायेंगे. इसलिए खुद को अंदर से मजबूत बनायें.
तो दोस्तों ! आपको आज की ये पोस्ट कैसी लगी ? अगर अच्छी लगी तो इसे लाइक, कमेंट और शेयर भी जरुर कीजिये और साथ ही अपने सुझाव भी हमें जरुर दीजिये . और भी अच्छी पोस्ट पाने के लिए आप हमें फॉलो कीजिये.आप सभी का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद.
No comments: