करना चाहते हैं 50 लाख रुपए की कमार्इ, बस करना होगा 1800 रुपए का निवेश


अगर आप 50 लाख रुपए की कमार्इ करना चाहते हैं तो इसमें आपकी उम्र आैर निवेश का तरीका दोनों ही बहुत बड़े फैक्टर काम करते हैं। आपकी उम्र जितनी कम होगी तो आपका निवेश भी कम हो जाएगा। लेकिन समय थोड़ा बढ़ जाएगा। एेसे में आप कम निवेश से भी 50 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाता है। वहीं 10 साल में अगर 50 लाख रुपए का फंड तैयार करने की सोच रहे हैं तो आपको हर माह 18000 रुपए का निवेश करना होगा, वहीं 25 साल में 50 लाख रुपए का फंड तैयार करने के लिए केवल 1800 रुपए महीने का निवेश करना होगा।

अपनी उम्र के हिसाब से करें फैसला
अगर आपकी उम्र 25 साल की है तो आप 20 या 25 साल के हिसाब से निवेश की योजना बना सकते हैं। लेकिन अगर आपकी उम्र 40 से ज्‍यादा हो गई है तो अाप 10 से 15 साल की ही निवेश योजना बना सकते हैं। उम्र और इन्‍वेस्‍टमेंट के फॉर्मूले के हिसाब से निवेश के लिए जितना ज्‍यादा समय दिया जाएगा निवेश की राशि उतनी ही कम हो जाएगी।

यहां करें इंवेस्ट 
जानकारों की मानें तो अच्‍छा रिटर्न पाने के लिए इक्विटी म्‍युचुअल फंड अच्‍छा तरीका है। लम्‍बे समय में इन्‍होंने काफी अच्‍छा रिटर्न दिया है। अगर 5 साल का रिटर्न देखा जाए कई फंड्स ने 30 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। अगर इसका आधा भी रिटर्न मिले तो 1800 रुपए महीने का निवेश 25 साल में 50 लाख रुपए से ज्‍यादा का हो सकता है। सेबी के नियमों के अनुसार 15 फीसदी के रिटर्न के अाधार पर गणना की जा सकती है।

10 साल में एेसे बनाए 50 लाख 
अगर आप मात्र 10 साल में 50 लाख रुपए का फंड बनाना चाहते हैं तो 15 फीसदी रिटर्न के साथ आप हर महीने 18000 रुपए निवेश कर के बना सकते हैं। 

15 सालों में एेसे बनाए 50 लाख रुपए 
वहीं 15 सालों में 50 लाख रुपए का फंड एकत्र करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 8000 रुपए का निवेश करना होगा। जिसमें आपको 15 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। 

20 सालों में जमा करने हैं 50 लाख तो 
अगर आपके पास थोड़ा आैर समय है आैर आप कम खर्चें में ज्यादा रुपए कमाना चाहते हैं तो आपको 20 सालों के लिए हर महीने 4000 रुपए जमा करने होंगे। इसमें आपको 15 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। 

अब बारी है 25 साल में निवेश की
अगर आप 25 साल के हैं आैर आने वाले 25 साल के लिए निवेश कर 50 लाख रुपए कमाना चाहते हैं तो आपको हर महीने सिर्फ 1800 रुपए ही जमा कराने होंगे। जिसमें आपको 15 फीसदी का रिटर्न भी मिलेगा।

No comments:

Facebook

Powered by Blogger.