वेनेजुएला ने अपनाया पीएम मोदी का आइडिया, कर दी नोटबंदी
भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का कई लोगों ने विरोध किया। लेकिन मोदी का यह आइडिया दूर देश के राष्ट्रपति को जरूर पसंद आ गया। जी हां वेनेजुएला ने भी अपने देश में 100 का नोट बंद कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
वेनेजुएला में भी हुई नोटबंदी
मोदी सरकार की राह पर चलते हुए वेनेजुएला सरकार ने भी अपने देश में नोटबंदी की घोषणा की है। यहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 100 बोलिवर के नोट को बंद करने का एलान कर दिया है। इस एलान के बाद भारत की ही तरह वेनेजुएला में भी बैंकों के बाहर भारी भीड़ जमा होने लगी है और लोग नोट जमा करवाने के लिए परेशान होने लगे।
भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 8 नवंबर को 500 के पुराने और 1000 रुपये के नोट बंद करने का एलान कर सबको चौंका दिया था।
72 घंटे का दिया समय
दरअसल आर्थिक तंगी और महंगाई की मार झेल रहे वेनेजुएला में सरकार ने बड़े मूल्य के नोट बंद करते हुए उतने ही मूल्य के सिक्के बाजार में लाने का फैसला किया है। देश के राष्ट्रपति ने रविवार को इस नोटबंदी की घोषणा करते हुए 72 घंटे के अंदर नए सिक्के जारी करने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति निकोलस ने टेलीविजन पर फैसले के बाद कहा, "मैंने हवाई, समुद्री और सड़क के सभी मार्गों को बंद करने का आदेश दिया है ताकि धोखाधड़ी से एकत्रित किया गया पैसा विदेशों में ही फंसा रह जाए।"
यह भी पढ़ें : नोट छपाई की कीमत, तुम क्या जानो रमेश बाबू! पर आप जान सकते हैं
यहां भी लग गई लंबी लाइन
इसके बाद अब अगले दस दिनों में यहां के लोग 100 बोलिवर का नोट जमा कर नए सिक्के ले सकेंगे। हालांकि भारत की ही तरह वेनेजुएला में भी सरकार के इस फैसले का भारी विरोध हुआ है। रविवार को राष्ट्रपति मादुरो ने टीवी शो में कहा कि मैंने अगले 72 घंटे में 100 बोलिवर के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया है। यह कदम इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जांच में पाया गया है कि वेनेजुएला में अंतरराष्ट्रीय माफियाओं ने 100 बोलिवर के अरबों नोट छिपा रखे हैं। सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से देश में लंबे समय से चली आ रही खाद्य और दूसरी बुनियादी चीजों की कमी और तस्करी की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।
No comments: